छत्तीसगढ़ में इस तारीख के बाद से एक बार फिर शुरू होगा झमाझम बारिश का सिलसिला , इन जिलों में अलर्ट जारी
रायपुर 11 अगस्त 2025 - छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से मानसून की गतिविधियों रोक लगी हुई है। प्रदेश में एक हफ्ते से ज्यादा समय से बारिश नहीं हुई है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में भीषण गर्मी और उमस पड़ रही है, जिससे जनता का हाल बेहाल हैं। उमस और भीषण गर्मी से परेशां लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले 3 दिनों तंक बारिश होने की संभावना हैं।
मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. जानकारी दी गई कि 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य में निम्न दबाव प्रणाली के निर्माण के प्रभाव से, 12 अगस्त से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है. वहीं 13 अगस्त से एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।


















