छत्तीसगढ़ - धर्मांतरण को लेकर भारी बवाल , क्षेत्र में तनाव का माहौल , तीन थानों की पुलिस बल तैनात
रायपुर 10 अगस्त 2025 - छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोपों को लेकर नए-नए विवाद सामने आ रहें हैं, इस बार राजधानी रायपुर में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. रविवार सुबह, सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुरबेडा, एक प्रार्थना सभा के दौरान धर्मांतरण के आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि सभा के माध्यम से लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था, साथ ही हिंदू देवी देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गईं।
मसीही समाज के सदस्यों और हिंदू संगठनों के बीच तनाव बढ़ने पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद रायपुर पुलिस ने तीन थानों की फोर्स मौके पर भेजी अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने शक के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि मामले की शुरुआत कुकुरबेडा स्थित बंगाली कॉलोनी में हुई, जहां स्थानीय लोगों ने विश्व हिंदू परिषद के रायपुर जिला मंत्री को धर्मांतरण की सूचना दी. उनका आरोप था कि वशिष्ठ भारती और उनकी महिला सहयोगी संजू बाग, गरीब और मानसिक रूप से कमजोर लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहे थे. साथ ही, आरोप है कि इन लोगों ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक बातें भी की थीं।


















