छत्तीसगढ़ - दिन भर की उमस के बाद इन जिलों में शाम को होगी तेज बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर 05 अगस्त 2025 - छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लग चुका है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है। बारिश नहीं होने के चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में तेज धुप के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है। तीन दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर सुनाई है।
दरअसल, मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत की अन्य जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार मंगलवार को दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदलेगा। देर शाम कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और जमकर बारिश भी हो सकती है।इतना ही नहीं प्रदेश के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, धमतरी, बलौदाबजार, मुंगेली, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में जमकर बारिश होगी।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, फ़िलहाल प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी। प्रदेश के कई जिलों में रुक-रूककर बारिश होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं।


















