छत्तीसगढ़ - पेशेवर चोर गिरोह का पर्दाफाश , फ्लाईट से आते थे चोरी करने , 20 लाख से अधिक का सामान जप्त
मुंगेली 03 अगस्त 2025 - मुंगेली जिले की पुलिस ने ऑपरेशन बाज के तहत एक पेशेवर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 20 लाख रुपये से अधिक की नगदी और लाखों के जेवरात जब्त किए हैं। गिरोह ने मुंगेली शहर के पॉश कॉलोनियों में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरियां की थीं और फिर फ्लाईट से दिल्ली फरार होकर ऐश की जिंदगी जी रहे थे।
इस कार्रवाई में मॉडर्न कंट्रोल रूम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। कंट्रोल रूम से मिले तकनीकी सुरागों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। चोरों से जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 20 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है, जिसमें नगदी, सोने-चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक सामान और कुछ महंगे ब्रांडेड घड़ियां भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी अंतरराज्यीय चोर गिरोह का हिस्सा हैं, जो चोरी के बाद फर्जी नामों से हवाई टिकट बुक कर अन्य राज्यों में जाकर आराम की जिंदगी जीते थे, ताकि उन पर किसी को शक न हो। लेकिन स्मार्ट पुलिसिंग और तकनीकी निगरानी ने उनकी इस चालबाज़ी को नाकाम कर दिया।


















