छत्तीसगढ़ - 32 हजार रुपए के साथ 05 जुआरी गिरफ्तार , गिरफ्तार जुआरियो में अनीस अहमद भी शामिल
रायपुर 03 अगस्त 2025 - रायपुर पुलिस ने जुआ खेलते 5 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। दरअसल गंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत केलकरपारा स्थित गली में सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व मे पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही के दौरान जुआ खेलते 05 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगद 32,540 रूपये एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना गंज में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार जुआरी
01. नदीम खान पिता सलीम खान उम्र 37 साल निवासी गाजीनगर बीरगांव मुन्ना त्रिपाठी का मकान थाना उरला जिला रायपुर।
02. जलील अहमद पिता शब्बीर खान उम्र 34 साल निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द ब्लाक नंबर एन 135 थाना टिकरापारा जिला रायपुर।
03. सुकुन खान पिता हातिम खान उम्र 23 साल निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द ब्लाक नंबर आर 122 थाना टिकरपारा जिला रायपुर।
04. रईस पिता हामिद अली उम्र 32 साल निवासी सुपेला अयप्पा नगर शिवा कालेज के पास थाना सुपेला जिला दुर्ग।
05. अनिस अहमद पिता शरीफ खान उम्र 30 साल निवासी सुभाष नगर नहरपारा थाना गंज जिला रायपुर।


















