छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट , जताई यह संभावना
रायपुर 30 जुलाई 2025 - छत्तीसगढ़ में मंगलवार को हुई बारिश के बाद मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मंगलवार तड़के जमकर बारिश हुई। बारिश होने के चलते मौसम में ठंडक बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश में अगले 2 दिनों तक जमकर बारिश होगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रायपुर , राजनांदगांव बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर ,सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर जिले में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश की राजधानी रायपुर में आने वाले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के बीच बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, बिना किसी आवश्यक कार्य के घरों से बाहर ना निकले।


















