जांजगीर चाम्पा - आरोपी के साथ मारपीट करना ASI सुनील टैगोर को पड़ा भारी , SP ने किया सस्पेंड
जांजगीर चाम्पा , 29-07-2025 6:59:13 PM
जांजगीर चाम्पा 29 जुलाई 2025 - गिरफ्तार आरोपी के साथ मारपीट करने वाले सहायक उप निरीक्षक सुनील टैगोर को SP विजय कुमार पांडेय ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए लाईन अटैच कर दिया है।
SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक बम्हनीडीह थाने के अपराध क्र.62/25 थारा 331 (1), 296, 351 (3), 115 (2),118(1) BNS के आरोपी ठाकुर सिंह चंद्रभास की दिनांक 26 जुलाई 2025 को गिरफ्तारी की गई। पुलिस अभिरक्षा के दौरान थाना बम्हनीडीह में आरोपी ठाकुर सिंह चंद्रभास के साथ प्रथम दृष्टया ASI सुनील टैगोर द्वारा मारपीट कर कर्तव्य के प्रति घोर अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने के फलस्वरूप ASI सुनील टैगोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र जांजगीर संबद्ध किया जाता है। को निलंबन अवधि में ASI को नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


















