जांजगीर चाम्पा - बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश , चोरी की 04 बाईक के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा 28 जुलाई 2025 - जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 04 बाईक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
दरअसल अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी चंद्र कुमार पटेल निवासी पचरी दल्हा के बाईक HF डीलक्स को दिनांक 15 जुलाई 2025 की रात्रि में उसके घर के अंदर से चोरी कर ले गया था जिसकी सूचना रिपोर्ट पर अकलतरा थाने में अपराध क्रमांक 343/2025 धारा 331(4),305(ए) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।
बाईक चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन थाना स्तर पर टीम गठीत कर एंव सायबर सेल के सहयोग से संदिग्ध आरोपी रवि निर्मलकर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसने बाईक की चोरी कर अपने दोस्त निकेश निषाद, सुमित सतनामी, मुकेश चौबे को बाईक को बेचने के लिए ग्राहक ढुढने के लिए भेजा था। सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी का पर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
आरोपियों के कब्जे से जप्त बाईक..
पैशन प्रो CG 10 AB 7613 , बाईक क्रमांक CG 12 BG 4734 एवं पचरी दल्हा , डीलक्स CG 11 AR 4899 , बाईक क्रमांक CG 11AE 0218
गिरफ्तार आरोपी..
01 - रवि निर्मलकर उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 सब्जी मंडी अकलतरा
02 - निकेश निषाद उम्र वर्ष 20 निवासी नायक टांड सब्जी मंडी रोड अकलतरा
03 -सुमित सतनामी उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05 जैतखम्भा अकलतरा04 - मुकेश चौबे उम्र 23 वर्ष निवासी सिचाई कांलोनी अकलतरा


















