छत्तीसगढ़ - खुले मैदान में बैठकर शराब पीना धनवंतरी को पड़ा भारी , आबकारी एक्ट के तहत हुआ गिरफ्तार
मुंगेली 28 जुलाई 2025 - मुंगेली सिटी कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को बी.आर. साव स्कूल ग्राउंड के पास खुलेआम शराब पीते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी के पास से देशी प्लेन शराब और अन्य सामग्री बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 36 (च) (1) के तहत मामला दर्ज किया गया . हालांकि आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर उसे जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि टाउन पेट्रोलिंग के दौरान उन्हें सूचना मिली कि बी.आर. साव स्कूल ग्राउंड के पास एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पी रहा है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम धनवंतरी बंजारा, पिता कलम बंजारा, उम्र 40 वर्ष, निवासी फागूपारा, थाना फास्टरपुर, जिला मुंगेली बताया।
आरोपी के पास से पुलिस ने एक 180 ML की कांच की शीशी में बची हुई लगभग 90 ML देशी प्लेन शराब, एक शराब गंध युक्त डिस्पोजेबल गिलास, एक पानी पाउच और एक खुला हुआ मिक्चर का पैकेट, जिसकी कुल कीमत लगभग 40 रुपये आंकी गई, बरामद किया। इन वस्तुओं को मौके पर उपस्थित गवाह के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के मुंह से शराब की तीव्र गंध आने की पुष्टि की गई। इसके आधार पर पंचनामा तैयार कर आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया।



















