सक्ती से दुःखद खबर - प्रदेश कांग्रेस महासचिव नैन अजगल्ले का निधन , पार्टी में शोक की लहर
सक्ती , 27-07-2025 2:25:46 PM
सक्ती 27 जुलाई 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा ब्लाक से एक दुःखद खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा जांजगीर चांपा जिला पंचायत की पूर्व सदस्य, नोटरी ऑफिसर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव सुश्री नैन अजगल्ले का आज दिनांक 27 जुलाई 2025 रविवार की सुबह 07 बजे आकस्मिक निधन हो गया है।
नैन अजगल्ले के निधन पर जिला कांग्रेस में शोक की लहर है वही विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों ने शोक ब्यक्त करते हुए नैन अजगल्ले को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बता दे कि नैन अजगल्ले अविभाजित जांजगीर चांपा जिले के समय से चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में काफी सक्रिय रही है। नैन अजगल्ले के आकस्मिक निधन को कांग्रेस के लिए अपूर्णीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है।



















