छत्तीसगढ़ - भारी बारिश को लेकर बड़ा फैसला , सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी
रायपुर , 26-07-2025 8:04:13 PM
रायपुर 26 जुलाई 2025 - छत्तीसगढ़ में बीते 48 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बारिश की वजह से सबसे ज्यादा खतरा स्कूली बच्चों में दिखता है। लिहाजा कई जगहों पर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।
बलरामपुर जिले में हालात को देखते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं डोंगरगढ़ में भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है।
भारी बारिश के कारण स्कूलों में पढ़ाई भी बाधित हो रही है। कई स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जिससे बच्चों और अभिभावकों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बारिश की मार से जनजीवन अभी भी बेहाल है।



















