छत्तीसगढ़ - अंक सट्टा लिखते मोटू नायक और रविन्द्र रगड़े उर्फ छोटू गिरफ्तार , नगद और सट्टा पट्टी जप्त
रायपुर 26 जुलाई 2025 - रायपुर में पुलिस द्वारा जुए और सट्टे के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आजाद चौक पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से सट्टा पट्टी लिखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
पहले मामले में आजाद चौक पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सारथी चौक सुलभ के पास एक व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से अवैध सट्टा लिख रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक युवक को सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोटू नायक पिता दिलीप नायक उम्र 19 वर्ष निवासी नगर निगम कॉलोनी आमापारा थाना आजाद चौक के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से वीवो कंपनी का मोबाइल फोन और नगद राशि ₹1270 बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना आजाद चौक में धारा 6 (क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज किया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
वहीं दूसरे मामले में मंगल बाजार सुलभ के पास सट्टा पट्टी लिखे जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविन्द्र रगड़े उर्फ छोटू पिता स्वर्गीय सुरेन्द्र रगड़े उम्र 39 वर्ष निवासी आमापारा नगर निगम कॉलोनी थाना आजाद चौक को मौके से पकड़ा। आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी पर लिखी पर्चियां, नगद राशि ₹6610 एवं एक डॉट पेन जब्त किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 207/2025 धारा 6(क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को दिनांक 25 जुलाई को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।


















