जांजगीर चाम्पा - संदिग्ध हालत में पूर्व सरपंच के बेटे की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी
जांजगीर चाम्पा , 25-07-2025 2:16:11 PM
जांजगीर चाम्पा 25 जुलाई 2025 - इस वक्त नैला चौकी क्षेत्र के सिवनी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा सड़क किनारे नाले में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई है. मृतक की पहचान पूर्व सरपंच महारथी चौहान के पुत्र अर्जुन सिंह चौहान के रूप में हुई है, जो गुरुवार को घर से निकला था।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नैला पुलिस घटना की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि अर्जुन सिंह चौहान की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया होगा. फ़िलहाल पुलिस शव पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।


















