युवक ने इंस्टाग्राम में नाबालिग से दोस्ती कर बनाया संबंध , फिर ब्लैकमेल दोस्तो के साथ सोने को किया मजबूर
पटना 25 जुलाई 2025 - बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके से एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम में एक युवक ने पहले लड़की से दोस्ती की, फिर उसे प्यार के झांसे में फंसाकर होटल में बुला कर शारीरिक संबंध बनाए। युवक ने इस दौरान लड़की का वीडियो भी बना लिया और बाद में ब्लैकमेल कर अपने दोस्तों से भी उसका यौन शोषण करवाया।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई थी। पहले दोनों के बीच चैटिंग होती रही, फिर मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। बातचीत बढ़ी तो युवक ने प्रपोज किया, जिसे लड़की ने स्वीकार कर लिया। और दोनों ने मिलने का प्लान बनाया। पीड़िता के अनुसार युवक ने उसे रूपसपुर थाना क्षेत्र के एक होटल में बुलाया। वहां आरोपी ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए और चुपके से इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया।
कुछ दिन बाद आरोपी ने लड़की को वीडियो दिखा कर धमकाया और कहा कि उसे उसके दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने होंगे। डर के कारण लड़की को दो अन्य युवकों के साथ भी संबंध बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा। आरोपी ने यहीं नहीं रुके, उन्होंने लड़की को पैसे और जेवरात लाने को भी मजबूर किया।
पीड़िता द्वारा हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में 3 नाबालिगों समेत एक सुनार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सुनार पर आरोप है कि उसने लड़की से छीने गए जेवर खरीदे थे।



















