छत्तीसगढ़ में एक बार फिर माँसूसन ने की धमाकेदार वापसी , 05 दिनों के लिए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी
रायपुर 24 जुलाई 2025 - छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से माँसूसन ने धमाकेदार वापसी की है। यही वजह है कि पिछले 24 घंटो से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौरा जारी है। बात राजधानी रायपुर की करें तो बुधवार को सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला आज गुरुवार सुबह तक जारी है। छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में वर्षा और तेज होगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
संभावना जताई जा रही है कि आने वाले पांच दिनों तक सावन की यह झड़ी बरक़रार रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो 23 जुलाई से छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 23 से 26 जुलाई के दौरान एक से दो स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 22 से लेकर 26 जुलाई के दौरान सूबे के अलग-अलग हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।इस दौरान तेज हवाएं चलने और कुछ जगहों पर वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं।
IMD यानि भारतीय मौसम ने आने वाले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भरी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, कोरबा, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, दुर्ग, कोरिया जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। यहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।


















