पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को कोर्ट से नही मिली राहत , इतने दिन के लिए भेजे गए जेल
रायपुर 22 जुलाई 2025 - छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। चैतन्य बघेल को 14 दिन की जेल भेज दिया गया है। वे 4 अगस्त न्यायिक रिमांड पर रहेंगे। दरअसल, गिरफ्तारी के बाद चैतन्य बघेल की रिमांड खत्म मंगलवार को खत्म हुई। इसके बाद उन्हें ED ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।
बता दें कि बीतें शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था। ED का दावा है कि प्रदेश में 2500 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ है। चैतन्य को शराब घोटाले में 16.70 करोड़ मिले हैं। इन पैसों का उपयोग चैतन्य ने रियल एस्टेट फर्मों के माध्यम से किया है।
ED का दावा है कि त्रिलोक सिंह ढिल्लों से सांठगांठ की और उसकी कंपनियों का उपयोग किया गया है।1000 करोड़ से ज्यादा की राशि को संभालने में अनवर ढेबर और अन्य लोगों का भी जिक्र है।
जानिए क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।


















