जांजगीर चाम्पा - तेज रफ्तार ईको कार ने सायकिल सवार 06 लोगो को कुचला , सभी का ईलाज जारी
जांजगीर चाम्पा , 22-07-2025 8:26:45 AM
जांजगीर चाम्पा 22 जुलाई 2025 - अकलतरा थाना क्षेत्र के लटिया गांव में बेकाबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है। घायल व्यक्ति, लटिया, पकरिया, कल्याणपुर, कोटमीसोनार गांव और बिलासपुर के रहने वाले हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैन का चालक नशे में था और करीब 1 किमी तक अलग-अलग जगह में 6 लोगों को टक्कर मारी है। दरअसल, बिलासपुर की ओर से वैन, अकलतरा की ओर जा रही थी और लटिया गांव के पास बेकाबू होकर वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को अलग-अलग टक्कर मार दी।
हादसे के बाद वैन को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। वैन में 4 लोग सवार थे, जिन्हें कुछ नहीं हुआ है। घटना के बाद घटनाकारित वैन को अकलतरा पुलिस ने जप्त कर लिया है।


















