छत्तीसगढ़ के सिर्फ इन जिलों में होगी बारिश , बाकी के कुछ जिलों में सताएगी तेज गर्मी , देखे अलर्ट
रायपुर 19 जुलाई 2025 - छत्तीसगढ़ में मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। प्रदेश में कभी बारिश हो रही है, तो कभी भीषण गर्मी पड़ रही है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की बूंदा-बांदी हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसके प्रभाव से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग अनुसार, स्तर संभाग के जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर में जमकर बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई , बलौदाबजार समेत आस-पास के अन्य कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना जताई है।
वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।



















