बारिश ने रोकी ट्रेनों की चाल , रेल ट्रैकों पर पानी भरने से छत्तीसगढ़ देर से आ रही है यह ट्रेने


रायपुर 06 जुलाई 2025 - छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में जारी भारी बारिश ने रेलवे यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर कई ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। वहीं ओडिशा में भारी बारिश के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस को भी सात घंटे तक स्टेशन पर रोकना पड़ा। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में हो रही मूसलधार बारिश ने रेलयात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जगह-जगह जलभराव और ट्रैक पर पानी के बहाव के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर बारिश का सबसे ज्यादा असर पड़ा है। इस रूट से चलने वाली यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं। लेट हो रही प्रमुख ट्रेनें:
18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 1 घंटा 23 मिनट देरी
68739 शहडोल-बिलासपुर मेमू 1 घंटा 54 मिनट देरी
18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 18 मिनट देरी
22910 पूरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 3 घंटे 35 मिनट देरी
22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 8 घंटे 24 मिनट देरी
उत्कल एक्सप्रेस (पूरी-ऋषिकेश) 5 घंटे 36 मिनट देरी
ओडिशा के क्योंझर जिले में शनिवार को दिनभर तेज बारिश होती रही। रेलवे ट्रैक पर 3 फीट तक पानी बहने लगा, जिससे टाटानगर से बेरहमपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार थम गई। गुहालीडिही स्टेशन पर ट्रेन को शाम लगभग 7 बजे रोक दिया गया,
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक पर पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रेन को आगे बढ़ाना संभावित खतरे से खाली नहीं था। जैसे ही स्थितियां सामान्य होने का इंतजार किया गया और जब सुधार नहीं हुआ, तब रेलवे ने एक रेस्क्यू इंजन भेजकर ट्रेन को केन्दुझरगढ़ स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचाया।
रेलवे प्रशासन अलर्ट पर रेलवे विभाग ने कहा है कि लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जलभराव वाले क्षेत्रों में ट्रेन संचालन सावधानीपूर्वक किया जा रहा है। कई रूटों पर ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है और यात्रियों को समय-समय पर जानकारी दी जा रही है।