छत्तीसगढ़ - 15 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE कृष्ण कुमार गुप्ता गिरफ्तार , ACB की कार्यवाही
मुंगेली , 20-06-2025 9:36:00 PM
मुंगेली 20 जून 2025 - एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के अधिकारी को 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अवैध कनेक्शन के एवज में जूनियर इंजीनियर 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था। ACB की टीम ने लोरमी बिजली विभाग में ये कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग में पदस्थ लोरमी कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। प्रार्थी नंदकुमार साहू से अवैध कनेक्शन पर कार्यवाही न करने के एवज में 50 हजार की मांग की गई थी। कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार गुप्ता को बिजली ऑफिस से 300 मीटर दूर किराना दुकान के पास निजी वाहन में रिश्वत लेते पकड़ा गया। ACB की टीम अभी भी पूछताछ कर रही है।


















