छत्तीसगढ़ - अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार 12 साल के बच्चे की मौत , पुलिस जांच में जुटी
रायपुर , 17-06-2025 9:36:07 PM


रायपुर 17 जून 2025 - शहर से सटे बिलासपुर बाईपास नेशनल हाइवे पर स्थित सांकरा के दिल बाग ढाबा के पास एक सड़क दुर्घटना में 12 साल के किशोर की जान चली गई। हादसा मंगलवार को उस समय हुआ जब किशोर सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई, वहीं लोगों ने तेज़ रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की माँग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।