छत्तीसगढ़ के इन जिलों में रात भर होगी तेज बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट


रायपुर 16 जून 2025 - छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी संभागों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बारिश शुरू हो चुकी है, वहीं कुछ इलाकों में तेज गर्जना और बिजली चमकने की भी सूचना है।
कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, धमतरी, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सूरजपुर और बलरामपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
कोरबा, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
कोरिया, सरगुजा, जशपुर, गरियाबंद, रायपुर, बस्तर, महासमुंद और बिलासपुर संभाग के सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। यहां अगले कुछ घंटों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है।मौसम विभाग ने लोगों को बिजली गिरने के समय खुले मैदान, पेड़ या बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय प्रशासन की चेतावनियों पर ध्यान देने का आग्रह किया है।