छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - सोमवार से शुरू होने वाला शाला प्रवेश उत्सव स्थगित , CM साय ने दिए निर्देश


रायपुर 15 जून 2025 - छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी शिक्षा सत्र के शुभारंभ के प्रतीक "शाला प्रवेश उत्सव" को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रदेश में वर्तमान मौसम की परिस्थितियों, लगातार हो रही बारिश और कुछ क्षेत्रों में विद्यालयों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उत्सव का आयोजन सुरक्षित, प्रभावी और उत्साहपूर्ण रूप से किया जा सके।
बता दे कि शाला प्रवेश उत्सव" छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों का स्वागत करना, शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बनाना, नामांकन बढ़ाना और अभिभावकों को स्कूल से जोड़ना है।
हर वर्ष यह उत्सव प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और बच्चे शामिल होते हैं। इस उत्सव के दौरान बच्चों को पाठ्यपुस्तकें, गणवेश, मध्यान्ह भोजन, बैग और अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की जाती है। इसके साथ ही नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया जाता है।