छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट , इन जिलों के लिए चेतावनी जारी


रायपुर 13 जून 2025 - छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट आज शाम 7:20 बजे तक प्रभावी रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी (60-80 kmph) की संभावना है।
सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा, आंधी (40-60 kmph) की संभावना है।
सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 kmph) की संभावना है।