छत्तीसगढ़ - मानसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट , जताई यह संभावना


रायपुर 11 जून 2025 - छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है. राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों मंगलवार शाम तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हुई. लगभग घंटेभर की बारिश से सड़कों में पानी भर गया. लोगों को करीब 2 घंटे तक बिजली बंद रहने से परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून को आगे बढ़ने के लिए 14 जून से अनुकूल परिस्थितियां बनने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक, उत्तर मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, और मध्य उड़ीसा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर उड़ीसा और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
हवा का एक शियर जोन 15 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक पश्चिमी विक्षोभ 65 डिग्री पूर्व और 28 डिग्री उत्तर में स्थित है।
आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है. इसी के साथ कुछ इलाकों में अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना बनी हुई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की संभावना जताई गई है।