छत्तीसगढ़ - मानसून ने पकड़ी रफ्तार , इस तारीख से होगी झमाझम बारिश , IMD ने जताई यह संभावना


रायपुर 10 जून 2025 - भीषण गर्मी और उमस से जल्द राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 11 जून से फिर वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने जा रही है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 15 जून के आसपास से प्रदेशभर में व्यापक वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 58 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर में स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी-दक्षिण गंगेटिक पश्चिम बंगाल-तटीय ओडिशा के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ है. प्रदेश में 10 जून को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेगी। इसके साथ मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश होने संभावना जारी करने के बाद लोगों को आज गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।