छत्तीसगढ़ - BEO सुरेंद्र जायसवाल सस्पेंड , युक्तियुक्तकरण के चक्कर मे अब तक 04 BEO निपटे


रायपुर 10 जून 2025 - एक और BEO को सस्पेंड कर दिया गया है। अब तक चार BEO सस्पेंड हो चुके हैं, जबकि कई BEO सस्पेंशन की कतार में हैं। देर शाम एक और BEO को निलंबित कर दिया गया। मनेन्द्रगढ़ जिले के मनेंद्रगढ़ BEO सुरेंद्र जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में गड़बड़ी मामले में ये कार्रवाई की गयी है।
BEO मनेंद्रगढ़ सुरेंद्र जायसवाल पर आरोप था कि उन्होंने युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में कई गड़बड़िया की थी। माध्यमिक शाला लेदरी में पदस्थ शिक्षिका गुंजन शर्मा की सीनियरिटी 4393 था, जबकि बेबी धृतलहरे की वरिष्ठता 4394 था, लेकिन जाससवाल ने गुंजन शर्मा को अतिशेष बना दिया।
वहीं प्राथमिक शाला चिमटीमार में पदस्थ शिक्षिका संध्या का कार्यभार 12 फरवरी 2011 है, जबकि अर्णिमा जायसवाल का कार्यभार ग्रहण 17 फरवरी 2011 है, लेकिन अर्णिमा जायसवाल को बचाते हुए BEO ने संध्या सिंह को अतिशेष कर दिया। उसी तरह माध्यमिक शाला साल्ही में पदस्थ सूर्यकांत जोशी का विषय गलत बताया गया, और नियम का पालन नहीं किया गया।
गड़बड़ी कर BEO सुरेन्द्र जायसवाल ने सीनियर को जूनियर और जूनियर को सीनियर बता दिया। कलेक्टर ने कार्रवाई का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा था, जिसके बाद कमिश्नर ने BEO सुरेन्द्र जायसवाल को निलंबित करते हुे DEO कार्यालय अटैच किया है।