छत्तीसगढ़ - शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर युवक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लिखा पत्र , की यह मांग..
मुंगेली , 09-06-2025 8:44:19 PM


रायपुर 09 जून 2025 - छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की मांग अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है. मुंगेली जिले के चन्द्रखुरी निवासी सूरज मानिकपुरी ने राज्य में 57,000 शिक्षकों की भर्ती को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखा है और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित कराने का अनुरोध किया है।
सूरज मानिकपुरी ने अपने पत्र में लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप के ‘परम मित्र’ हैं. ऐसे में उन्होंने ट्रंप से आग्रह किया है कि वे अपने मित्र मोदी को छत्तीसगढ़ में घोषित 57,000 शिक्षकों की भर्ती ‘मोदी की गारंटी’ को शीघ्र पूरा कराने के लिए कहें।
