छत्तीसगढ़ - संदिग्ध हालत में पति और पत्नी की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी


बिलासपुर 06 जून 2025 - बिल्हा थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर पति-पत्नी की लाश संदिग्ध हालत में मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतकों की पहचान इंदिरा साहू और घनश्याम साहू के रूप में हुई है। बता दें कि मृतिका इंदिरा साहू का शव बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में मिला, जबकि उनके पति घनश्याम साहू की लाश उसी मकान में फांसी के फंदे पर लटकी हुई बरामद की गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही बिल्हा थाना पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक तौर पर यह मामला हत्या और आत्महत्या दोनों का संदेह पैदा कर रहा है।
थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक जांच के नतीजों के आधार पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।