सक्ती के पूर्व TI विवेक शर्मा और वर्तमान TI बृजेश तिवारी बने DSP , प्रमोशन लिस्ट हुआ जारी
रायपुर , 06-06-2025 5:26:02 PM


रायपुर 06 जून 2025 - छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रमोशन हुआ है। डीपीसी के बाद गृह विभाग ने इंस्पेक्टरों के प्रमोशन का आदेश जारी किया है। 46 इंस्पेक्टरों का DSP पद पर प्रमोशन किया गया है। इनके अलावा सात सहायक सेनानियों की भी पदोन्नति हुई है। प्रमोट होने वाले इंस्पेक्टर में 1998, 1999 और 2000 बैच के अफसर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्रमोशन के लिए केवल 17 पद ही थे, लेकिन बीते 25 सालों में केवल एक प्रमोशन मिलने की दलील सरकार के सामने थी। इस लिहाज से सरकार ने पदों के विरुद्ध कुल 46 अफसरों को सांख्येत्तर प्रमोट किया है।
प्रमोशन लिस्ट में सक्ती के पूर्व TI विवेक शर्मा और वर्तमान TI बृजेश तिवारी का नाम भी शामिल है।