छत्तीसगढ़ में मौसम को लेकर IMD ने जारी किया ताजा अपडेट , जताई यह संभावना


रायपुर 06 जून 2025 - छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब लोगो को उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहने के बाद हल्की से मध्यम बारिश भी हो रही है। वहीं अगर आज के मौसम की बात की जाए तो आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे और शाम होते ही बरसात होने की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मिलाजुला मौसम रहने की बात कही है।
मौसम विभाग के अनुसार, फ़िलहाल प्रदेश में भारी बारिश नहीं होगी, लेकिन कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। इतना ही नहीं राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बात करें राजधानी रायपुर की तो आज 6 जून को आकाश आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।