छत्तीसगढ़ - छोटे भाई को बड़े भाई ने नही पिलाई शराब , नाराज छोटे भाई ने उतार दिया मौत के घाट
सरगुजा , 06-06-2025 2:44:17 PM


अंबिकापुर 06 जून 2025 - सरगुजा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है यहां बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। इस खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। यह घटना अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कलाकेंद्र ग्राउंड के पास की है।
यहां बड़े भाई ने छोटे भाई को शराब पिलाने के लिए कहा, लेकिन छोटे भाई ने उसे मना कर दिया। इस बात से नाराज बड़े भाई ने चाकू से गला रेतकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि, जहां हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है वो स्थान SP ऑफिस से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है।
फ़िलहाल पुलिस की टीम ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।