छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट , इन जिलों में अलर्ट जारी


रायपुर 31 मई 2025 - राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है। रायपुर समेत आस -पास के इलाकों में शुक्रवार की रात को जमकर बारिश हुई और शनिवार सुबह भी बारिश जारी है । नौतपा के बीच हो रही बारिश के चलते लोगों लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। दरअसल, 25 मई से नौतपा की शुरुआत हुई थी और इसी दिन से बारिश भी हो रही है।
मौसम विभाग ने एक हफ्ते के लिए प्रदेश भर के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई थी। इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश के हालात बने रहेंगे। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम और कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, दक्षिण बस्तर, बालोद, कांकेर, बलौदाबाजार समेत कई जिलों में जमकर बारिश होगी।
बता दें कि, 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन प्रदेश में मौसम हर रोज करवट ले रहा है और यही कारण है कि, हर रोज बारिश भी हो रही है। बारिश होने के चलते प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। लगातार बारिश होने के चलते प्रदेश में नौतपा का असर भी कम देखने को मिल रहा है।