राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना ब्लास्ट , डॉक्टर और नर्स सहित 06 लोग हुए कोरोना संक्रमित
बिहार , 28-05-2025 12:12:44 PM


पटना 28 मई 2025 - बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को छह नए मरीज मिलने से जिले में कुल संक्रमितों की संख्या नौ हो गई है। एम्स की एक महिला डॉक्टर, एक नर्स और एक कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा, NMCH में भी दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों के बाद इनकी जांच कराई गई थी। RPS मोड़ पर रहने वाले एक 42 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।