छत्तीसगढ़ - अंतर्राज्यीय सटोरिया मनीष साहू गिरफ्तार , लेपटॉप सहित कई अहम रिकॉर्ड जप्त


रायपुर 24 मई 2025 - पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोलबाजार थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान में IPL के मैचों पर सट्टे का अवैध कारोबार चल रहा है। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने छापेमारी कर मौके से मनीष साहू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, डायरी, हिसाब-किताब से जुड़ी कई अहम दस्तावेज़, और नकद रकम भी जब्त की है।
प्रारंभिक पूछताछ में मनीष ने कबूल किया है कि वह बीते कुछ वर्षों से क्रिकेट सट्टेबाज़ी से जुड़ा हुआ है। विशेषकर IPL के दौरान उसका नेटवर्क पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाता था। वह ऑनलाइन माध्यम से अपने ग्राहकों से संपर्क करता था और मैच के हर ओवर, हर बॉल पर सट्टा लगवाता था। मनीष के पास से बरामद मोबाइल फोन और लैपटॉप में करोड़ों रुपये के सट्टे के लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड मिले हैं। पुलिस इन आंकड़ों की जांच कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मनीष का नेटवर्क सिर्फ रायपुर तक सीमित नहीं था, बल्कि वह राज्य के अन्य जिलों सहित छत्तीसगढ़ से बाहर के राज्यों तक फैला हुआ था। उसके संपर्क में कई एजेंट और सट्टा खिलाने वाले सहयोगी भी हैं, जिनके नाम पुलिस को मिले हैं। इन सभी की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हो गई हैं।