छत्तीसगढ़ में तेजी से फैली एक अफवाह , अधिकारियों को सामने आकर देनी पड़ी सफाई


रायपुर 22 मई 2025 - रायपुर में कोरोना के मरीज मिलने की बात अफवाह है. राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी खेमराज सोनवानी ने कहा, अभी तक छत्तीसगढ़ में एक भी कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. रायपुर लैब में भी पूछताछ की गई है, वहां भी एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है।
रायपुर CMHO डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा, फिलहाल करोना मरीज मिलने की कोई जानकारी नहीं है. विषम परिस्थितियों से निपटने व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।
भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर संतोष सोनकर ने कहा, कोरोना मरीज मिलने की कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल कोरोना से निपटने के लिए इलाज व्यवस्था, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा दुरुस्त की जा रही है. मरीज बढ़ने पर कोरोना वार्ड बनाया जाएगा।