छत्तीसगढ़ - सट्टे के रुपयों से पार्षद ने खरीदी करोड़ो की संपत्ति , 05 साल पहले जीता था गरीबी की जिंदगी


रायपुर 21 मई 2025 - गजानंद सट्टा एप घोटाले में चौंकाने वाली जानकारियाँ सामने आ रही हैं। मामले के मुख्य आरोपी नंदलाल लालवानी और उसके बेटे गोविंद लालवानी के पास करोड़ों की अघोषित संपत्ति होने की पुष्टि हुई है। पुलिस को ऐसे दस्तावेज हाथ लगे हैं जो दर्शाते हैं कि बाप-बेटे की जोड़ी ने एक ही दिन में कई प्रॉपर्टी डील की हैं। सूत्रों के मुताबिक इन संपत्तियों की खरीद सट्टे की काली कमाई से की गई है। पुलिस अब इन संपत्तियों को फ्रीज करने की तैयारी में है
आरोपी गोविंद लालवानी, जो स्थानीय पार्षद भी है, सट्टे से कमाए गए अवैध पैसों को रियल एस्टेट में निवेश कर उन्हें वैध स्वरूप देता था। हाल ही में पिता-पुत्र ने एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की शुरुआत भी की है, जिसमें करोड़ों रुपये का निवेश हुआ है।
गिरफ्तार आरोपी नंदलाल लालवानी की कहानी बेहद चौंकाने वाली है। महज 5 साल पहले ठेले पर सामान बेचने वाला नंदलाल, आज बंगले, लग्ज़री कारों और भारी बैंक बैलेंस का मालिक बन चुका है। पुलिस को शक है कि यह पूरी संपत्ति सट्टे के कारोबार से खड़ी की गई है। फिलहाल पुलिस ने नंदलाल और गोविंद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सट्टा एप से जुड़े 600 से अधिक बैंक खातों को भी फ्रीज किया जा चुका है। पुलिस इस घोटाले में टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर गहन जांच कर रही है और दावा कर रही है कि आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है। पुलिस अधिकारी बोले: "संपत्ति को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फाइनेंशियल ट्रेल की जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश भी की जा रही है।