छत्तीसगढ़ - बदल गए चार निगम और बोर्ड के अध्यक्ष , इन्हें मिली नई जिम्मेदारी , देखे पद और नाम..


रायपुर 20 मई 2025 - छत्तीसगढ़ सरकार ने चार नेताओं की बोर्ड और निगमों में जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। इनमें केदारनाथ गुप्ता को अब अपेक्स बैंक याने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक का अध्यक्ष बनाया गया है। उसी तरह श्रीनिवास मद्दी को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रेवरेज कारपोरेशन, चंद्रकांति वर्मा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग और शालिनी राजपू अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड बनाया गया है।
बता दें, शालिनी राजपूत को 2 अप्रैल को जारी सूची में अध्यक्ष राज्य समाज कल्याण बोर्ड बनाया गया था। इसी तरह चंद्रकांति वर्मा उपाध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड बनाई गई थीं। केदार नाथ गुप्ता दुग्ध संघ के अध्यक्ष बनाए गए थे। मगर सरकार ने शालिनी, चंद्रकांति और केदार नाथ गुप्ता की पोस्टिंग बदल दी है।
01. शालिनी राजपूत अध्यक्ष, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड।
02. चन्द्रकान्ति वर्मा-उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग।
03. राव मद्दी-अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर।
04. केदार नाथ गुप्ता-अध्यक्ष, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर।