जाने कब से लग रहा है नौतपा , क्या होता है नौतपा का मतलब और क्या होनी चाहिए सावधानी
रायपुर , 16-05-2025 5:35:21 PM


रायपुर 16 मई 2025 - गर्मी का सबसे प्रचंड काल, यानी नौतपा, इस बार 25 मई से शुरू होकर 8 जून तक चलेगा. नौतपा का शाब्दिक अर्थ है ‘नौ दिनों की तपन’. इस अवधि में सूर्य अपनी उच्चतम उष्मा के साथ धरती पर प्रचंड गर्मी बरसाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह समय फसलों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है, वहीं शहरी क्षेत्रों में बिजली और पानी की खपत तेजी से बढ़ जाती है।
चिकित्सा विशेषज्ञ इस दौरान लोगों को धूप से बचने, अधिक पानी पीने और हल्का भोजन लेने की सलाह देते हैं। नौतपा के बाद मानसून की आहट शुरू होती है, इसलिए यह कालवेला मौसम परिवर्तन की पूर्व चेतावनी भी मानी जाती है।
अतः इस नौतपा में सभी को सतर्क रहना होगा और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करना आवश्यक है।