छत्तीसगढ़ - आरक्षक ने हवलदार पर कैची से किया जानलेवा हमला , पुलिस जांच में जुटी
रायपुर , 10-05-2025 6:46:53 PM


रायपुर 10 मई 2025 - एक सिपाही ने हवलदार पर हमला कर दिया है। घटना रायपुर कर पुराने PHQ के CRPF कैप का है। बताया जा रहा है कि सिपाही ने हवलदार के शरीर पर कैची से कई वार किये हैं। सिपाही को अन्य जवानों ने पकड़ा, जिसके बाद हवलदार सोहनलाल देवांगन की जान बच गयी। इस मामले में थाने में शिकायत भी दी गयी है। वहीं हवलदार का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक हवलदार की ड्यूटी मेन गेट में थी। ड्यूटी के बाद बैरक में हवलदार आराम कर रहा था। कुछ देर बाद जब वो अपने परिवार के लोगों से मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी सिपाही कपूर प्रमोद ने उसके साथ विवाद शुरू कर दिया।
अभद्र बातें करने पर जब हवलदार ने उसे टोका, तो उसनेकैची से सिपाही कपूर ने उस पर हमला कर दिया। विवाद की वजह का पता नहीं चल सका है। फिलहाल हवलदार का इलाज चल रहा है।