छत्तीसगढ़ - इंस्पेक्टरों का DSP बनने का रास्ता हुआ साफ , इस तारीख को होगी DPC की बैठक


रायपुर 10 मई 2025 - छत्तीसगढ़ पुलिस में लंबे समय से लंबित निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक (DSP) पद के लिए अगले सप्ताह DPC हो सकती है। जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है और 14 मई को पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक निर्धारित की गई है। पुलिस मुख्यालय ने इस पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर गृह विभाग, मंत्रालय को आवश्यक प्रस्ताव भेज दिया है। अब गृह विभाग की मंजूरी और प्रक्रिया के अनुरूप पदोन्नति का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, 1998, 1999 और 2000 बैच के उप निरीक्षकों को निरीक्षक बने हुए लगभग 18 वर्ष हो चुके हैं। इस अवधि में उन्हें केवल एक ही पदोन्नति प्राप्त हुई है, जिससे उनमें गहरी असंतोष की भावना रही है। 26 से 27 वर्षों की लंबी सेवा अवधि के बाद भी केवल एक प्रमोशन मिलना पुलिस अधिकारियों के मनोबल पर भी असर डालता है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में निरीक्षक से DSP पद के लिए कुल 72 पद रिक्त हैं। इन पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी होने से न केवल योग्य अधिकारियों को उनके कर्तव्यों का उचित सम्मान मिलेगा बल्कि पुलिस व्यवस्था में उच्च पदों पर कुशल अधिकारियों की नियुक्ति से प्रशासनिक दक्षता में भी इजाफा होगा।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि पदोन्नति में पारदर्शिता और वरिष्ठता के आधार पर चयन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके लिए आवश्यक सेवा पुस्तिका, गोपनीय प्रविष्टियाँ (ACR), और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।