सक्ती सहित इन 10 जिलों में तूफान का अलर्ट , 50 kmph की रफ्तार चल सकती है हवाएं


रायपुर 02 मई 2025 - छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में तेज तूफान आ सकता है जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। जिन जिलों के लिए यह चेतावनी जारी की गई है, उनमें रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, सक्ती , बलौदाबाजार , जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और बेमेतरा शामिल हैं।
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि इन जिलों में बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता दी जा सके।
मौसम विभाग का कहना है कि यह स्थिति अभी कुछ दिनों तक बनी रह सकती है, इसलिए नागरिकों को पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। विशेष रूप से किसान वर्ग और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।