छत्तीसगढ़ - IAS अफसरों का तबादला , मंत्रालय ने देर शाम जारी किया आदेश , देखे पुरी लिस्ट


रायपुर 30 अप्रैल 2025 - राज्य सरकार द्वारा IAS अफसरों का तबादला किया गया है। राज्य शासन द्वारा 30 अप्रैल 2025 को जारी आदेश में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सहित कई विभागों में प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। सचिव स्तर के इन तबादलों में रीना बाबा साहेब कंगाले को खाद्य विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा को उक्त विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
01 - रीना बाबा साहेब कंगाले (भा.प्र.से. 2003) वर्तमान में सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का कार्यभार संभाल रही थीं। उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया गया है।
02- ऋचा शर्मा (भा.प्र.से. 1994) अपर मुख्य सचिव, वानिकी व जलवायु परिवर्तन विभाग हैं। अब उन्हें अपर मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
03 - एस. प्रकाश (भा.प्र.से. 2005) सचिव, परिवहन विभाग हैं। अब उन्हें सचिव, संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
04 - यशवंत कुमार (भा.प्र.से. 2007) वर्तमान में सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। अब उन्हें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
05 -प्रशांत कुमार मिश्रा (भा.प्र.से. 2008) वर्तमान में प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम एवं छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।