छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बाईक खंभे से टकराई , हादसे में एक युवक की मौत एक घायल
राजनाँदगाँव , 21-04-2025 8:36:48 PM


राजनांदगांव 21 अप्रैल 2025 - डोंगरगढ़ इलाके के ग्राम चिद्दो में मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम अंडी निवासी परमेश्वर उर्फ पोषण कंवर (20 वर्ष) अपने साथी योगेश वर्मा (20 वर्ष) के साथ डोंगरगढ़ से अंडी जाने निकले थे। दोनों बाइक पर सवार थे, बाइक योगेश चला रहा था। तभी चिद्दो मोड़ के पास उनकी ओवर स्पीड बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई।
हादसे में परमेश्वर कंवर के सिर पर गंभीर चोटे आई थी। जिसने हॉस्पिटल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। इधर योगेश वर्मा का इलाज जारी है।