जांजगीर चाम्पा - IPL में सट्टा ख़िलाते गजपति साहू गिरफ्तार , मोबाईल और नगद जप्त
जांजगीर चाम्पा , 13-04-2025 7:43:19 PM


जांजगीर चाम्पा 13 अप्रैल 2025 - जिले में जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी कड़ी में आज दिनांक को मुखबिर से सूचना मिली कि बिरगहनी निवासी गजपति साहू उम्र 42 साल अपने मोबाईल के जरिये IPL मैच में सट्टा लगवा रहा है।
इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साइबर सेल और जांजगीर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी गजपति साहू निवासी बिरगहनी को IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलाते गिरफ्तार किया गया।
सटोरिया गजपति साहू के कब्जे से मोबाईल, नगद रकम 1200/ रुपये बरामद कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधि.2022 की धारा 7 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
ब्रम्हानंद आज रात करेगा "भीम" का सारे राज उजागर , खोलेगा एक-एक कर सभी पोल..