छत्तीसगढ़ - सूरज सिंह ठाकुर ने महीनों तक युवती को बनाया हवस का शिकार , अब हुआ गिरफ्तार
कबीरधाम , 14-06-2025 11:05:48 PM


कवर्धा 14 जून 2025 - कवर्धा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले जिम ट्रेनर सूरज सिंह ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, जिम ट्रेनर सूरज सिंह ठाकुर ने शादी का झांसा देकर पीड़िता को महीनों तक शारीरिक शोषण किया. जब युवती ने शादी की बात की, तो आरोपी ने साफ इनकार करते हुए किसी दूसरी युवती से सगाई कर ली. इस धोखे से आहत पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद आरोपी सूरज सिंह ठाकुर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. अब उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।