छत्तीसगढ़ - अग्रवाल मिनरल एंड केमिकल फैक्ट्री में हादसा , एक महिला की मौत , पुलिस जांच में जुटी


दुर्ग 14 जून 2025 - भिलाई के छावनी क्षेत्र में स्थित अग्रवाल मिनरल एंड केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। फैक्ट्री में ओवरहेड क्रेन से लटके जम्बो बैग में भरी रेत अचानक टूटकर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से वहां काम कर रही तीन महिला मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतिका की पहचान जयंती साहू के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही छावनी सीएसपी हरीश पाटिल और जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिलाओं को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जयंती साहू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायल महिलाओं का इलाज जारी है, और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि अग्रवाल मिनरल एंड केमिकल फैक्ट्री में फायर ब्रिक्स बनाने का काम होता है जिसमें जयंती साहू और अन्य दो घायल महिलाएं कार्यरत थीं। हादसा उस समय हुआ जब क्रेन से लटका रेत से भरा जम्बो बैग अचानक टूट गया और नीचे काम कर रही महिलाओं पर गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जयंती साहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।