छत्तीसगढ़ - आरोपी को गोपनीय जानकारी देना थाना प्रभारी SN देवांगन को पड़ा भारी , SP ने किया सस्पेंड


राजनांदगांव 14 जून 2025 - राजनांदगांव एसपी ने गोलीकांड मामले में सोमनी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। दरअसल, सोमनी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन गोलीकांड के आरोपी के साथ बातचीत करते हुये गोपनीय जानकारी साझा कर रहे थे।
एसपी ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुये निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। उनके जगह सोमनी थाना के एसआई प्रमोद श्रीवास्तव को थाना प्रभारी बनाया गया है। जारी आदेश में लिखा है कि...
ग्राम मोहड़ में अवैध रेत उत्खनन के दौरान हुए गोली कांड, जिस पर थाना बसंतपुर में अप.क. 257/ 2025 धारा 109 (2), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(2) BNS 21 माइनिंग एक्ट, 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। उक्त प्रकरण के आरोपी के साथ निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, थाना प्रभारी सोमनी द्वारा प्रकरण संबंधी गोपनीय जानकारी साझा करने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उक्त संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने के फलस्वरूप निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, थाना प्रभारी सोमनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है तथा उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, थाना सोमनी को आगामी आदेशपर्यन्त थाना प्रभारी सोमनी का प्रभार दिया जाता है।
निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेंगे एवं तीनों गणना मे उपस्थित रहेंगे। निलंबन अवधि में निरीक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।