जांजगीर चाम्पा - सायबर ठगों को बैंक एकाउंट किराए पर देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , दोनो भेजे गए जेल


जांजगीर चाम्पा 14 जून 2025 - जांजगीर पुलिस को साईबर अपराध समन्वय केन्द्र के ‘‘समन्वस‘‘ पोर्टल के माध्यम से म्युल अकाउंट कि शिकायत मिली जिसमें यूको बैंक जांजगीर नैला शाखा खाता धारक के द्वारा कुल रकम 27 लाख 83 हजार 702 रु का लेने देन हुआ है। बैंक खाता धारक के द्वारा अपने बैंक खाते का उपयोग ऑनलाईन ठगी के रकम प्राप्त करने प्रयोग करने व अवैध लाभ अर्जित करने के लिये कर रहा था।
उक्त खाता धारक के द्वारा साईबर फ्राड कर अवैध रकम अर्जित करना पाये जाने से खाता धारक के विरुध्द धारा अपराध क्रमांक 546/ 2025 धारा 318(4) , 3(5) BNS का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए SP विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में खाता धारक के संबंध में जानकारी लेने पर उक्त खाता रवि कुमार खुंटे और धनेश्वर प्रसाद साहु के नाम से होना पाया गया।
आरोपी धनेश्वर साहु निवासी वार्ड क्र 05 भड़िया पारा सरखो एंव रवि कुमार खुंटे उर्फ पंण्डा निवासी वार्ड क्रमांक 02 हरदी पारा बजरंग बली मंदिर के पीछे मेंहदी को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर दोनो ने बताया कि उनके द्वारा कमिशन प्राप्त करने प्रलोभन पर अपने अपने नाम से यूको बैंक में खाता खुलवाये तथा आरोपियों का लाभ कमाने के लिये म्युल अकाउंट संचालित करने के लिए दिया था। अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया प्रकरण की विवेचना जारी है।