छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - ब्यापारी से दिनदहाड़े 20 लाख की लूट , पूरे शहर में नाकेबंदी

धमतरी 22 मार्च 2025 - इस वक्त धमतरी जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है यहाँ व्यापारी से 20 लाख रुपये लूटकर अज्ञात बदमाश फरार हो गये हैं। कार सवार तीन आरोपियों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार व्यापारी कलेक्शन के 20 लाख रुपये लेकर लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही व्यापारी धमतरी शहर के पोटिया डीही गांव के पास पहुंचा। स्कार्पियो सवार तीन लूटेरों ने उसकी कार को टक्कर मार दी। इस दौरान स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने व्यापारी की कार में तोड़फोड़ भी की और फिर कार में रखे 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गये।
इस मामले में व्यापारी ने अर्जुनी थाने में मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव का व्यापारी अपनी कार से धमतरी आ रहा था। इसी दौरान ये पूरी वारदात हुई है। शिकायत में बताया गया है कि कार में रखे 20 लाख रुपए लेकर तीनों आरोपी दुर्ग रोड की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।